सोमवार, 18 फ़रवरी 2008

भास्कर के विमशॅ में ब्लॉग-बतंगड़


दैनिक भास्कर जयपुर ने सोमवार १८ फरवरी से साहित्य पर एक विशेष पेज का प्रकाशन शुरू किया है। इसमें ब्लॉग बतंगड़ नाम का एक कॉलम भी शायद छपा है जिसका शीरषक है-चाहूं भी तो खोल नहीं सकती उस घर के दरवाजे--। इस लेख में रवि रतलामी के ब्लॉग पर रचना श्रीवास्तव की पोस्ट है। इसके अलावा इरफान और नसीरुद्दीन, कृपाशंकर का भी जिक्र है। ओमप्रकाश तिवारी के मीडिया नारद ब्लॉग पर फिल्मी गीतकारों और लेखकों को साहित्यकार का दरजा नहीं देने की बहस की भी चरचा है। इस लेख को आप फोटो पर क्लिक करके पूरा पढ़ सकते हैं।

2 टिप्‍पणियां:

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

वाह ! ऐसी ब्लाग जगत से जुड़ी अखबारी खब्ररें पढ़ाते रहें और पढ़ाने के लिये धन्यवाद पाते रहें.

Batangad ने कहा…

चलिए ब्लॉग के कॉलम में मेरे ब्लॉग बतंगड़ का जिक्र न सही। कॉलम का नाम ही ब्लॉग बतंगड़ है।

www.batangad.blogspot.com