सोमवार, 7 जनवरी 2008

ब्‍लॉग ने ढीले किए मैथ ज्‍योग्राफी के पेंच


5 जनवरी के हिन्‍दुस्‍तान के दिल्‍ली एडिशन में पहले पेज पर ब्‍लॉग से संबंधित यह खबर प्रकाशित की है। इसमें ज्‍योग्राफी और गणित से रिलेटेड ब्‍लॉग हैं। जो बच्‍चों को पढाई में मदद कर सकते हैं।
हालांकि हमें हिंदी ब्‍लॉग्‍स पर काम करना है, पर फिलहाल सर्च करते समय यह जानकारी मिली तो उपलब्‍ध करा रहा हूं।
अगर आपके पास भी कोई जानकारी है तो कृपया jaipurblogmaster@gmail पर मेल कर सकते हैं।

2 टिप्‍पणियां:

रवि रतलामी ने कहा…

शानदार! उम्मीद करें कि निकट भविष्य में हिन्दी में भी इतने समृद्ध ब्लॉग बनने लगेंगे.

Sanjeet Tripathi ने कहा…

बहुत खूब!!!