बुधवार, 13 फ़रवरी 2008
बेटियों के ब्लॉग की चर्चा आगरा के डीएलए में
आगरा से प्रकाशित होने वाले डीएलए के नेशनल पेज (पेज 17) पर 11 फरवरी को बेटियों के लिए ब्लॉग की चर्चा हुई है। बेटियों के ब्लॉग की पूरी टीम को ब्लॉग खबरिया की ओर से बधाई।
अब बेटियों के लिए बना ब्लॉग नई दिल्ली। इंटरनेट पर हिंदी की उपस्थिति लगातार बढती जा रही है। ब्लॉग के जरिए तो इसमें और इजाफा हो रहा है। ब्लॉग जगत में इन दिनों एक नए तरह के ब्लॉग का उदय हुआ है। खास बात यह कि इस विशेष ब्लॉग पर केवल और केवल बेटियों की ही चर्चा हो रही है।
बेटियों का ब्लाग एक ऐसा ही ब्लॉग है, जहां ब्लॉगर माता पिता अपनी बेटियों के बारे में बातें लिखते हैं। यह एक सामुदायिक ब्लॉग है। एक ही छतरी के नीचे कई ब्लॉगर माता पिता इकटठा होकर अपनी बेटियों के बारे में तरह तरह की बातें लिखते हैं। फिलहाल इस ब्लॉग के ग्यारह सदस्य है। सभी लगातार ही अपनी घर के क्यारी की बिटिया के बारे में लिखते रहते हैं। इस ब्लॉग की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। काफी कम समय में यह ब्लॉग लोकप्रिय हो गया है। इस ब्लॉग को शुरू करने वाले अविनाश दास ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ये ब्लॉग बेटियों के लिए है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें