
शनिवार 16 फरवरी को बिजनेस स्टैंडर्ड का हिंदी संस्करण रिलीज हुआ। पहले ही अंक में प्रंट पेज की एंकर स्टोरी ब्लॉग केंद्रित है। खबर का लब्बोलुबाव सेलिब्रिटिज के ब्लॉगर्स पर केंद्रित है। स्कैन्ड या ऑनलाइन होने के कारण इसकी इमेज आप तक नहीं पहुंचायी जा सकी है। कोशिश है कि कल यह कमी पूरी कर दूं। राजेश एस कुरुप की यह खबर हूबहू प्रकाशित की जा रही है।
अब उतर आए तारे जमीं पर
राजेश एस कुरूप
मुंबई, 15 फरवरी चाहे वह फिल्म हो या खेल, कला हो या साहित्य हर क्षेत्र की हस्तियों से मिलने के लिए लोग दीवानगी की हद तक पहुंच जाते हैं। इसके लिए वह मुंबई, कोलकाता या फिर सात समुंदर पार कहीं भी जाने या कैसी भी मुश्किलों को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। उसके बाद भी कई बार उनकी हसरत पूरी नहीं हो पाती। मगर अब ऐसा नहीं है क्योंकि ये चमचमाते सितारे अब खुद उनके घर की सरजमीं पर आने लगे हैं। जिससे उनके इन दीवानों के लिए खुदाई मददगार बनकर आए हैं, ब्लॉग। यकीन नहीं आता तो राजेश शर्मा की ही मिसाल लीजिए, जो कभी शाहरुख खान की झलक पाने के लिए बांद्रा में उनके बंगले मन्नत के सामने घंटों खडे रहते थे। दीवानगरी की इंतहा पर पहुंच चुके इस शख्स को जिस दिन शाहरुख बंगले से निकलकर कार में चढते दिख जाते थे, तो उस दिन वह खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत आदमी समझने लगते थे। लेकिन मन्नत पर टकटकी लगा कर घंटो रहना अब उनके लिए भी गुजरे जमाने की बात हो चुकी। क्योंकि अब तो उनकी रोजाना शाहरुख से बातें होती हैं। शर्मा तो फिल्मों और अभिनय के बारे में उन्हें सलाह तक दे डालते हैं। और यह सब ठाणे में अपने घर में ही बैठकर करते हैं। इसी तरह एक और खान आमिर खान भी अपने ब्लॉग को कभी नहीं भूलते वह अपने ब्लॉग पर 50 संदेश डाल चुके हैं। वह इसके जरिए सामाजिक मसले उठाने से भी नहीं चूकते। जैसे, एक संदेश में उन्होंने पाइरेसी के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों से खफा हूं, जिन्होंने तोर जमीं पर फिल्म पाइरेटेड सीडी डीवीडी या केबल या किसी वेबसाइट पर देखी। बहरहाल, नामचीन लोगों की कतार में मैनेजमेंट गुरु दीपक चौपडा, अभिनेता राहुल बोस, अनुपम खेर, शेखर कपूर, राहुल खन्ना, सांसाद मिलिंद देवडा और क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी शामिल हैं।
4 टिप्पणियां:
बढ़िया खबर है भई। शुक्रिया। राजीव, ये सब आपके बिना बताए तो पता नहीं चलती बातें।
आभार यह खबर देने का.
खबर वो भी ब्लोग की
जब छपे अखबार में
राजीव भाई बतलायें
दिखलायें ब्लोग पर.
hey, very nice site. thanks for sharing post
MP News in Hindi
हिन्दी समाचार
एक टिप्पणी भेजें